सांसदों की बढ़ेगी सैैलरी, समिति ने बेसिक सैलरी बढ़ाने को दी हरी झंडी

सैलरी के संबंध में अब सांसदों की शिकायत बहुत जल्द दूर हो सकती है। सैलरी और भत्ते के लिए बनी संयुक्त समिति ने बेसिक सैलरी बढ़ाने पर हरी झंडी दिखा दी है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2016 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 03 Nov 2016 11:40 AM (IST)
सांसदों की बढ़ेगी सैैलरी, समिति ने बेसिक सैलरी बढ़ाने को दी हरी झंडी

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय नेता (सांसद, विधायक) दलगत राजनीति का आरोप एक दूसरे पर लगाते रहते हैं। लेकिन एक ऐसा मुद्दा है, जब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सांसद सोचते हैं। उन्हें कुछ गलत नजर नहीं आता है। अपनी सैलरी के मुद्दे पर सांसद एक सुर में बोलते हैं कि आज के दौर में उनकी सैलरी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। लेकिन बहुत जल्द ही उनकी ये शिकायत दूर हो सकती है। उन्हें बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा केंद्र सरकार जल्द दे सकती है।

100 फीसद सैलरी बढा़ने की सिफारिश

केंद्र सरकार ने सांसदों की बेसिक सैलरी में 100 फीसद इजाफा करने का फैसला किया है। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली समिति ने सांसदों की बेसिक सैलरी 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने की संस्तुति की है। सैलरी और भत्तों के लिए बनी संयुक्त समिति ने भत्तों में भी इजाफा करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ भी समिति की सिफारिश से सहमत है और बहुत जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।

सांसदों के वेतन मुद्दे को लेकर भाजपा के विजय गोयल की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति, गवर्नर की तनख्वाह में हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्र सरकार राष्ट्रपति की सैलरी मौजूदा 1.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए प्रति महीने करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा राज्यपाल की सैलरी भी 1.10 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख करने पर विचार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी