मेट्रो में सफर करें मंत्री, सांसद : वेंकैया

नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने केंद्र सरकार के मंत्रियों व सभी सांसदों को दिल्ली-एनसीआर में सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय सचिवालय-मंडी हाउस एक्सटेंशन लाइन के शुरू होने के बाद कहा कि मैं चाहता हूं कि जनता के साथ-साथ माननीय भी ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें।

By Edited By: Publish:Thu, 26 Jun 2014 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jun 2014 08:24 PM (IST)
मेट्रो में सफर करें मंत्री, सांसद : वेंकैया

नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने केंद्र सरकार के मंत्रियों व सभी सांसदों को दिल्ली-एनसीआर में सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय सचिवालय-मंडी हाउस एक्सटेंशन लाइन के शुरू होने के बाद कहा कि मैं चाहता हूं कि जनता के साथ-साथ माननीय भी ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें।

अपने दिल्ली में रहने के दौरान मेट्रो के अधिकाधिक इस्तेमाल की कोशिश की बात कहते हुए नायडू ने बताया कि सांसदों व मंत्रियों को मेट्रो में सफर करने को प्रेरित करने के लिए उन्होंने कैबिनेट के अपने साथियों को भी पत्र लिखा है कि वे दिल्ली आने पर मेट्रो सेवा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। इससे प्रदूषण और यातायात के दौरान बढ़ रही भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें: मंडी हाउस से बदरपुर की सीधी मेट्रो शुरू

chat bot
आपका साथी