कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों में 200 से अधिक करोड़पति

बेंगलूर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 223 विधायकों में 200 से अधिक करोड़पति हैं। 2013 में विधानसभा पहुंचने वाले प्रत्येक विधायक की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपये है, जो 200

By Edited By: Publish:Fri, 10 May 2013 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2013 08:44 PM (IST)
कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों में 200 से अधिक करोड़पति

बेंगलूर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 223 विधायकों में 200 से अधिक करोड़पति हैं। 2013 में विधानसभा पहुंचने वाले प्रत्येक विधायक की औसत संपत्ति 23.54 करोड़ रुपये है, जो 2008 में चुने गए विधायकों की औसत संपत्ति [10.02 करोड़] से करीब 135 फीसद अधिक है। यह दावा गैर सरकारी संगठन कर्नाटक इलेक्शन वॉच [केईडब्ल्यू] ने निर्वाचित 223 में 218 विधायकों द्वारा दायर हलफनामों के अध्ययन के बाद किया है।

केईडब्ल्यू के अनुसार, इस बार 92 विधायक दोबारा चुन कर विधानसभा पहुंचे हैं। इन विधायकों की 2008 में औसत आय 17.53 करोड़ रुपये थी, जो इस बार 72 फीसद बढ़कर 30.15 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले पांच वर्षो में जिस विधायक की संपत्ति में सबसे अधिक इजाफा हुआ है वह हैं कांग्रेस के डीके शिवकुमार। वर्ष 2008 में उनकी संपत्ति 75.5 करोड़ रुपये थी जो 2013 में 175.9 करोड़ बढ़कर 251 करोड़ रुपये हो गई है। केईडब्ल्यू ने बताया कि 218 विधायकों में 34 फीसद अर्थात 74 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी