देश में ओमिक्रोन के 30 नए मामले मिले, कुल केस 145 हुए, दिल्‍ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चंडीगढ़ में सभी स्कूल होंगे बंद

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र में एक दंपति और उनकी 13 वर्षीय बेटी को ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। वहीं कर्नाटक में ओमिक्रोन के छह नए मामले सामने आए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Dec 2021 06:46 AM (IST)
देश में ओमिक्रोन के 30 नए मामले मिले, कुल केस 145 हुए, दिल्‍ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चंडीगढ़ में सभी स्कूल होंगे बंद
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 12 मामले तेलंगाना में पाए गए। महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले भी मिले। इसके साथ ही देश में अब तक सामने आए ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 145 हो गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 28 संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। दिल्‍ली सरकार ने भी इस वैरिएंट को लेकर कदम उठाए हैं।

कहां कितने मामले

केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), तेलंगाना (20), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), केरल (11), गुजरात (7), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), तमिलनाडु (1), बंगाल (1) और चंडीगढ़ (1) राज्य शामिल हैं।

कर्नाटक में ओमिक्रोन के 14 मामले

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को बताया कि राज्य में ओमिक्रोन के छह नए मामले सामने आए हैं। छह मामलों में से पांच दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों से सामने आए। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कर्नाटक में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 14 हो गई है।

महाराष्‍ट्र में कुल 48 केस

वहीं पुणे के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि महाराष्‍ट्र में शनिवार को ओमिक्रोन के आठ नए मामले सामने आए। पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में युगांडा से लौटे एक दंपति और उनकी 13 वर्षीय बेटी में ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है। दंपति की एक दूसरी बेटी जिसकी उम्र पांच साल है उसे भी कोविड-19 पाजिटिव पाया गया है। राहत की बात है कि इस बच्‍ची में ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चारों के नमूने जीनोम जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आई। महाराष्‍ट्र में कोमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा 48 हो गया है।

दिल्‍ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों को Omicron सेंटर बनाया

वहीं ओमिक्रोन पर उभरती चिंताओं के बीच दिल्ली सरकार ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए चार निजी अस्पतालों को Omicron समर्पित केंद्रों में तब्‍दील कर दिया। इन चार अस्‍पतालों में सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा अस्पताल (तुगलकाबाद) शामिल हैं। अब लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) समेत दिल्ली के कुल पांच अस्पताल ओमिक्रोन के संक्रमितों को इलाज की सुविधा मुहैया कराएंगे। मालूम हो कि दिल्‍ली में ओमिक्रोन के कुल 22 मामले सामने आए हैं।

नए मामलों में गिरावट जारी

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है। सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 1,850 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 84,565 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 7,145

कुल सक्रिय मामले 84,565

24 घंटे में टीकाकरण 62.06 लाख

कुल टीकाकरण 137.47 करोड़

एक दिन में 7,145 नए केस मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 7,145 नए केस मिले हैं और 289 लोगों की जान गई है, जिनमें 243 मौतें अकेले केरल और 12 महाराष्ट्र से हैं। पिछले कुछ समय से केरल सरकार कोरोना के चलते पहले ही मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी कर रही है।

शनिवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 7,145

कुल मामले 3,47,33,194

सक्रिय मामले 84,565

मौतें (24 घंटे में) 289

कुल मौतें 4,77,158

ठीक होने की दर 98.38 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.62 प्रतिशत

नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र संक्रमित

महाराष्ट्र में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के मुताबिक घंसोली इलाके में स्थित एक स्कूल में 16 छात्रों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ये सभी कक्षा आठवीं से 11वीं के छात्र हैं। एनएमएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 11वीं के एक छात्र को संक्रमित पाया गया था। उसके बाद बाकी छात्रों की जांच कराई गई थी। अभी तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और 600 की अभी जांच की जानी है।

मेंगलुरु में नर्सिग कालेज कंटेनमेंट जोन घोषित

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक निजी नर्सिग कालेज को सात छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए सभी सातों छात्र केरल के हैं जो निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के साथ आए थे।

ये भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत का ये पोस्टर देखकर आपके भी चेहरे पर आ जाएगी हंसी, रोक नहीं पाएंगे

chat bot
आपका साथी