भ्रष्ट रेलवे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का मोदी ने दिया निर्देश

पीएम मोदी रेलवे को सभी शिकायतों और सवालों के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी करने को कहा है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 10:25 AM (IST)
भ्रष्ट रेलवे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का मोदी ने दिया निर्देश
भ्रष्ट रेलवे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का मोदी ने दिया निर्देश

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे अधिकारियों के भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ आरोप सच साबित होने पर कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने रेलवे को सभी शिकायतों और सवालों के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी करने को कहा है। दुर्घटना होने की स्थिति में हेल्पलाइन का काम भी इसी नंबर से लिया जाएगा।

बुधवार को 'सक्रिय शासन और समय पर कार्यान्वयन' की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने रेलवे से संबंधित शिकायतों और उनके समाधान पर प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों के भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें सामने आई। इस पर मोदी ने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री लगातार कहते रहे हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों की परियोजनाओं की समीक्षा हुई।

 यह भी पढ़ेंः नरेद्र मोदी की आंधी को रोकपाने में नाकाम कांग्रेस को नहीं सूझ रहा कोई उपाय

chat bot
आपका साथी