मोदी को समंदर तक पहुंचा आएंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा, 'अगर आप सार्वजनिक जीवन में सक्रिय महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ सकें, तो मोदी जी को कल ही गांधीनगर वापस जाना होगा। और तब हम उन्हें वहां से भी आगे समंदर तक पहुंचा आएंगे।'

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 07:50 AM (IST)
मोदी को समंदर तक पहुंचा आएंगे

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा, 'अगर आप सार्वजनिक जीवन में सक्रिय महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ सकें, तो मोदी जी को कल ही गांधीनगर वापस जाना होगा। और तब हम उन्हें वहां से भी आगे समंदर तक पहुंचा आएंगे।'

अय्यर इससे पहले भी मोदी को लेकर विवादित बोल बोल चुके हैं। इससे पहले तालकटोरा में हुई कार्यसमिति की बैठक में अय्यर ने मोदी के चाय बेचने पर टिप्पणी की थी। अय्यर ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। हां, अगर वह यहां चाय बेचना चाहते हैं, तो हम उसका इंतजाम करवा सकते हैं।' उनके इस बयान पर देशभर में कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायती राज मंत्री अय्यर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की एक वजह स्थानीय संस्थाओं को ताकतवर न बनाना भी रहा। मोदी पर 15 अगस्त के भाषण में फर्जी वादे करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,'14 लाख महिलाएं चुनी गई हैं, लेकिन मुझे यहां सिर्फ 14 ही दिख रही हैं। आपको सभी 14 लाख को शामिल करना होगा।' अय्यर ने कहा कि अगर आम चुनाव में कांग्रेस की हार के 20 कारण रहे तो इनमें से एक निश्चित रूप से संप्रग सरकार का पंचायती राज की नीतियां लागू न कर पाना रहा।

पढ़ें: पढ़ें: सोनिया का मोदी पर वार, नकली सपने दिखाने वाले आगे निकल गए

पढ़ें: सरकार के पास नहीं है नीति, हमारी नीतियों को आगे बढ़ा रहा है एनडीए

chat bot
आपका साथी