राममंदिर को भूल गई सरकार : देवा ठाकुर

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अयोध्या में राममंदिर बनाने का वायदा किया था, लेकिन अब सत्तारूढ़ होते ही राममंदिर के मुद्दे को पूरी तरह से भुला दिया। इसके लिए महासभा पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी, जिसका शुभारंभ

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2015 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 07:33 PM (IST)
राममंदिर को भूल गई सरकार : देवा ठाकुर

भिवानी, जागरण संवाददाता। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अयोध्या में राममंदिर बनाने का वायदा किया था, लेकिन अब सत्तारूढ़ होते ही राममंदिर के मुद्दे को पूरी तरह से भुला दिया। इसके लिए महासभा पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी, जिसका शुभारंभ भिवानी से ही किया जाएगा।

देवा ठाकुर बृहस्पतिवार को यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जमानत नहीं मिल रही, जबकि सलमान खान को जमानत दे दी गई। महासभा इस मामले को जनता की अदालत में लेकर जाएगी। लोगों को जागरूक करेगी और उसके बाद पूरे हरियाणा में इन्हीं मसलों को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा।

पढ़ेंः भाजपा-आरएसएस नहीं धर्माचार्य बनाएंगे राम मंदिर

chat bot
आपका साथी