मोदी और चिदंबरम में तेज हुई जुबानी जंग

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मोदी ने रिकाउंटिंग मिनिस्टर कह कर चिदंबरम पर व्यंग्य कसा। वित्त मंत्री पर अपनी फोटो वाली घड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की। इसके जवाब में चिदंबरम ने मोदी को पक्का झूठा और एनकाउंटर सीएम (मुख्यमंत्री) करार दिया।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 12:36 AM (IST)
मोदी और चिदंबरम में तेज हुई जुबानी जंग

रामनाथपुरम। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मोदी ने रिकाउंटिंग मिनिस्टर कह कर चिदंबरम पर व्यंग्य कसा। वित्त मंत्री पर अपनी फोटो वाली घड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की। इसके जवाब में चिदंबरम ने मोदी को पक्का झूठा और एनकाउंटर सीएम (मुख्यमंत्री) करार दिया।

गुरुवार को दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम और चेन्नई में एक-दूसरे के खिलाफ आग उगला। चिदंबरम के गृह नगर शिवगंगा से सटे रामनाथपुरम में राजग की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने रिकाउंटिंग मिनिस्टर कह कर वित्त मंत्री पर व्यंग्य कसा। नमो का कहना था, 'चुनावी मैदान छोड़ने वाले रिकाउंटिंग मिनिस्टर अब अपने बेटे को शिवगंगा से जिताने के लिए अपनी तस्वीर वाली घड़ी बांट रहे हैं।' अपने भाषण के दौरान नमो ने चिदंबरम को बार-बार रिकाउंटिंग मिनिस्टर कहा। ध्यान रहे कि 2009 के संसदीय चुनाव में चिदंबरम रिकाउंटिंग (पुनर्मतगणना) में जीते थे। बकौल मोदी, 'मंच पर कुछ लोगों ने मुझे एक घड़ी दिखाई। उस पर रिकाउंटिंग मिनिस्टर की फोटो और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह है। मुझे बताया गया कि यह घड़ी हर घर में बांटी जा रही है। चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। रिकाउंटिंग मिनिस्टर और कांग्रेस के खिलाफ जांच की जानी चाहिए।' शिवगंगा से पीसी यानी पी चिदंबरम के स्थान पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं।

नमो के इस आरोप पर चिदंबरम ने चेन्नई में पलटवार किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मोदी जबरदस्त झूठे हैं। शिवगंगा में कोई पुनर्मतदान नहीं हुआ था, वह (मोदी) इसे बखूबी जानते हैं। इसके बावजूद वह लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। यदि वह ऐसे ही बोलते रहे तो मैं भी उन्हें एनकाउंटर सीएम कहूंगा।'

इस बार निर्णायक पीएम चुनें

कन्याकुमारी। तमिलनाडु के अपने चुनावी दौरे में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इस बार का चुनाव कोई साधारण नहीं है। इस दफा लोग निर्णायक पीएम चुनें जो जनता के प्रति जवाबदेह रहे।'

मोदी गुरुवार को इरोड जिले में आयोजित राजग की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब का जिक्र किया। नमो का कहना था, 'ऐसा पीएम चुनें, जिसकी अपनी सरकार में चलती हो। उसकी आवाज में दम हो।' उन्होंने कहा कि मौजूदा संप्रग सरकार एक निक्कमी और सोई हुई सरकार थी। काम न करने के लिए इस सरकार का मजाक उड़ाया गया। बकौल मोदी, 'आप कांग्रेस को 60 साल दिए। मुझे केवल 60 महीने देकर देखिए। मैं आप सबका भाग्य बदल दूंगा।' उन्होंने मछुआरों की समस्या का समाधान नहीं निकालने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर भी हमला बोला। कन्याकुमारी में मोदी ने कहा, 'मैडम (सोनिया) अम्मा (जयललिता) को दोषी ठहराती हैं और अम्मा की नजर में मैडम दोषी हैं। लेकिन इस बीच मछुआरे मारे जाते हैं। उनके दुखदर्द को सुनने समझने वाला कोई नहीं है।'

'तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता हैं जो दरअसल रिकाउंटिंग मिनिस्टर हैं। वह इतना डर गए कि चुनाव मैदान से ही भाग खड़े हुए। यह वही शख्स हैं जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था का एनकाउंटर किया है।' -नरेंद्र मोदी, भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार

'अगर वह (मोदी) मुझे रिकाउंटिंग मिनिस्टर कहते रहेंगे तो मैं भी उन्हें एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर कह सकता हूं।' -पी चिदंबरम, वित्त मंत्रीपढ़ें : मोदी पीएम बने तो गंभीर होंगे नतीजे

chat bot
आपका साथी