अपने मित्र को खाेने का गम पीएम मोदी ने ट्विटर पर कुछ यूं किया बयां

पीएम माेदी ने एक ट्वीट कर कहा कि कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 14 Jul 2016 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jul 2016 08:25 PM (IST)
अपने मित्र को खाेने का गम पीएम मोदी ने ट्विटर पर कुछ यूं किया बयां

राजकोट (पीटीआई)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता प्रफुल्लभाई दोषी का दिल्ली के होटल में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने करीबियों में से एक दोषी 77 वर्षो के थे।राजकोट महापालिका परिषद के उपमेयर कार्यालय की ओर से को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के थोड़ी देर बाद ही दोषी का निधन हो गया।

दोषी की बेटी दर्शिताबेन शाह राजकोट नगर निकाय की उपमेयर हैं। अपने परिवार के साथ दोषी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए नई दिल्ली आए हुए थे। मुलाकात के तुरंत बाद ही मोदी ने ट्वीट में लिखा था, 'मैंने राजकोट के अपने पुराने सहयोगी प्रफुल्लभाई दोषी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

मुझे अपने पुराने दिन याद आए।'निधन का समाचार मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'कई बार असीम खुशी असहनीय पीड़ा में बदल जाती है। प्रफुल्लभाई के दुखद निधन का समाचार सुनकर मैं उसी पीड़ा का अनुभव कर रहा हूं।'

कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया।

— Narendra Modi (@narendramodi) 13 July 2016

राजकोट के पुराने साथी डॉ. प्रफुल्ल भाई दोशी परिवार सहित आज मुझे मिलने आए। परिवारजनों के साथ पुरानी यादें ताजा हुईं। pic.twitter.com/75mf13yNjM

— Narendra Modi (@narendramodi) 13 July 2016

उनसे शाम 5 बजे भेंट हुई और थोड़ी देर पहले पता चला कि ये मुलाकात आखिरी थी। दिल्ली में ही उन्होंने देह त्याग कर दिया।

— Narendra Modi (@narendramodi) 13 July 2016

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।

— Narendra Modi (@narendramodi) 13 July 2016

फ्रांस ने जॉनसन को बताया 'King of Blunder', जर्मनी ने कहा राजनीतिक विदूषक

'बदजुबान' बोरिस जॉनसन के विदेश मंत्री बनने पर स्तब्ध हुआ पूरा यूराेप

SCS पर हेेग कोर्ट का फैसला न मानना चीन के लिए हो सकता हैै नुकसानदेह: US

पीस टीवी के बाद बांग्लादेश में पीस मोबाइल भी बैन

रोबोट की मदद से अंतरिक्ष में जोड़ा जाएगा विशाल टेलिस्कोप

IAF में स्थायी कमीशन देने की मांग को लेकर विंग कमांडर पूजा ने किया कोर्ट का रुख

chat bot
आपका साथी