मोदी और केजरीवाल झूठे : पुनिया

अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी पार्टी से गठबंधन किया है जो आतंकियों से संबंध रखती है। जब केंद्र में यूपीए सरकार थी तब सीज फायर सख्ती से लागू था। साल में उल्लंघन की महज

By Test1 Test1Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 08:25 PM (IST)
मोदी और केजरीवाल झूठे : पुनिया

जागरण संवाददाता, बरेली। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी पार्टी से गठबंधन किया है जो आतंकियों से संबंध रखती है। जब केंद्र में यूपीए सरकार थी तब सीज फायर सख्ती से लागू था। साल में उल्लंघन की महज 60 से 70 घटनाएं होती थी लेकिन अब 700 तक घटनाएं हो रही हैं।

बदायूं दुष्कर्म कांड की जांच के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि डॉक्टरों व पुलिस अफसरों की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में झोल है। हम दोबारा जांच कराएंगे। सेक्शन चार के तहत कार्रवाई होगी। रिपोर्ट घुमाने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने युवाओं से झूठ बोला है। नौकरी किसी को नहीं दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनता को झूठ बोलकर छला। दिल्ली में मुफ्त पानी किसी को नहीं मिला। बिजली की दरें वहां की सरकार ने बढ़ा दीं। केजरीवाल के घर में 35 एसी लगे हैं। हर माह बिजली का सवा लाख रुपये बिल आता है। ऐसे में वह कैसे आम आदमी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सुषमा स्वराज दोषी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत कर रहे हैं वह राहुल गांधी की देन है। सूबे में सपा राज में दलित उत्पीड़न बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था तार-तार है।

chat bot
आपका साथी