छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों की सूचना के लिए अब मोबाइल ऐप

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस हाइटेक तरीकों का इस्तेमाल करने जा रही है। नक्सलियों के मूवमेंट और उनके बारे में जानकारी के लिए पुलिस ने एक मोबाइल ऐप बनाया है। इस ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति नक्सलियों से संबंधित ऑडियो-वीडियो, फोटो, वाइस मैसेज

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 12:03 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 12:14 PM (IST)
छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों की सूचना के लिए अब मोबाइल ऐप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस हाइटेक तरीकों का इस्तेमाल करने जा रही है। नक्सलियों के मूवमेंट और उनके बारे में जानकारी के लिए पुलिस ने एक मोबाइल ऐप बनाया है। इस ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति नक्सलियों से संबंधित ऑडियो-वीडियो, फोटो, वाइस मैसेज बिना अपनी पहचान बताये सीधे पुलिस तक पहुंचा सकता है।

यह मोबाइल ऐप वर्तमान में एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम से उपलब्ध है। इसे सभी एंड्रायड मोबाइल यूजर्स डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं। पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय ने शनिवार को इस ऐप को लांच किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया वीक के दौरान पुलिस का यह कदम निश्चय ही उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की मदद करना चाहते हैं।

इस अवसर पर एडीजी नक्सल ऑपरेशन आरके विज, आईजी दीपांशु काबरा, डीआईजी आनंद छाबड़ा, एआईजी नीथू कमल एवं देवनाथ सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मोबाइल एप के निर्माण में पुलिस मुख्यालय की नक्सल-अभियान शाखा तथा ऋषभ गोलछा एवं प्रशांत गोलछा चिप्स एवं वेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

पढ़ेंः जवान ने अपना खून देकर बचाई महिला नक्सल की जान

chat bot
आपका साथी