जानिए, आखिर क्‍यों वापस ले ली गई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सुरक्षा

गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीन साल से आरक्षण आंदोलन चला रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को बताया था कि हार्दिक पर हमला हो सकता है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 08:16 PM (IST)
जानिए, आखिर क्‍यों वापस ले ली गई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सुरक्षा
जानिए, आखिर क्‍यों वापस ले ली गई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सुरक्षा
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की सुरक्षा वापस ले ली गई है। गृह मंत्रालय का कहना है कि अब हार्दिक को किसी तरह का खतरा नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक को वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत आठ सशस्त्र सुरक्षाकर्मी दिए गए थे।

गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीन साल से आरक्षण आंदोलन चला रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को बताया था कि हार्दिक पर हमला हो सकता है। अब ब्यूरो ने कहा है कि फिलहाल हार्दिक पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

हार्दिक ने सुरक्षा हटाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि देखते हैं कि यह उनकी हत्या का इरादा है, या जेल भेजने की कोशिश। दोनों ही हाल में भुगतना तो मुझे ही है।

chat bot
आपका साथी