आतंकी मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो घायल

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे लोलाब में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2013 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2013 09:21 PM (IST)
आतंकी मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो घायल

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे लोलाब में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि लोलाब से आगे बरनौव इलाके में आतंकियों का एक दल छिपा हुआ है। पुलिस और सेना की पैरा यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने तड़के बरनौव के जंगल में जैसे ही आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू की, ऊपर पहाड़ी पर छिपे आतंकियों ने राइफल ग्रेनेड दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। इसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायल साथियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर जवाबी कार्रवाई की। इस बीच हवालदार यम बहादुर ने दम तोड़ दिया, जबकि दो जवानों का उपचार चल रहा है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। मंगलवार को भी एलओसी पर केरन सेक्टर [कुपवाड़ा] में मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए थे। उसी दिन श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर पुलिस के एसओजी दस्ते पर हुए आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी