आतंकवादियों का समर्थन करना महबूबा की राजनीतिक मजबूरी : राज्यपाल

अगर महबूबा मुफ्ती कुछ कह रही है तो मुझे बुरा महसूस नहीं होता। महबूबा मेरे दोस्त स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 06:01 PM (IST)
आतंकवादियों का समर्थन करना महबूबा की राजनीतिक मजबूरी : राज्यपाल
आतंकवादियों का समर्थन करना महबूबा की राजनीतिक मजबूरी : राज्यपाल

जम्मू, राज्य ब्यूरो। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करना महबूबा मुफ्ती की राजनीतिक मजबूरी है। जम्मू विश्वविद्यालय में हाॅस्टल का उद्धाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मैं यहां का राज्यपाल हूं, मेरे बारे में अगर महबूबा मुफ्ती कुछ कह रही है तो मुझे बुरा महसूस नहीं होता। महबूबा मेरे दोस्त स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी है। महबूबा के आतंकवादियों के समर्थन में सामने आने का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आ रहे है, यह बात तो महबूबा को कहनी पड़ेगी। यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है।

आतंकवादियों के परिवारों के साथ हमारा कोई झगड़ा नहीं है। हमने सुरक्षा बलों को हिदायत दी है कि वे आतंकवादियों के परिवारों के साथ कोई ज्यादती नहीं करें। अगर महबूबा के अनुसार ऐसा कोई मामला सामने आया है तो हम उसकी उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पंचायत और निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए है। एक चिड़िया भी नहीं मरी। जो याेजनाएं अधूरी है उन पर तेजी के साथ बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। अगर शांति है तो खुशहाली है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कश्मीर में हमे अातंकवाद के खिलाफ लोगों का सहयोग मिल रहा है।  

chat bot
आपका साथी