गिलानी के घर आज होगी मजलिस-ए-शूरा की बैठक

रविवार को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे गिलानी ने सोमवार को ही मजलिस-ए-शूरा की बैठक बुलाने का फैसला किया था।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 10:53 AM (IST)
गिलानी के घर आज होगी मजलिस-ए-शूरा की बैठक
गिलानी के घर आज होगी मजलिस-ए-शूरा की बैठक

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट की मजलिस-ए-शूरा की एक अहम बैठक बुधवार को सैयद अली शाह गिलानी के निवास पर होगी। गिलानी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। कट्टरपंथी हुर्रियत में मजलिस-ए-शूरा की बैठक में ही सभी प्रमुख नीतिगत मामलों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाता है। कट्टरपंथी हुर्रियत की मजलिस-ए-शूरा की यह बैठक पांच माह बाद होने जा रही है।

हुर्रियत के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रविवार को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे गिलानी ने सोमवार को ही मजलिस-ए-शूरा की बैठक बुलाने का फैसला किया था। हुर्रियत में शामिल कश्मीर की आजादी पसंद सभी तंजीमों के वरिष्ठ नेताओं को हाजिर रहने के लिए कहा गया है। इस बैठक में कश्मीर के मौजूदा हालात और एनआइए द्वारा कश्मीर की आजादी के समर्थक नेताओं को प्रताडि़त किए जाने से पैदा हालात पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने बांधे पानगढि़या की तारीफों के पुल

chat bot
आपका साथी