जागिए, तभी आपका पड़ोस- परिवार सो सकेगा!

सभ्य समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर जरूरी है कि हम एक दूसरे की मदद करें और एक सुरक्षित समाज बनाएं।

By Krishan KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 10:40 AM (IST)
जागिए, तभी आपका पड़ोस- परिवार सो सकेगा!

सोनू सूद (अभिनेता)

हमारा पड़ोस-परिवार तभी सुरक्षित होगा जब हम अपने अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होंगे। हम सब अपनी परेशानी के लिए खूब शोर मचाते हैं और जब शहर की बात आती है, सब कुछ सरकार पर डाल देते हैं। जब आप जागेंगे, तभी परिवार और पड़ोसी सो सकेंगे।

मैं समझता हूं कि व्यक्तिगत तौर पर हम सब लगभग दस में नौ लोग कहीं भी कूड़ा डाल देते हैं, कहीं कुछ भी फेंक देते हैं। और फिर कहते हैं कि देखो, यार नगर निगम वालों ने कितना गंदा किया है, सफाई नहीं है। संदिग्ध लोगों को देखकर मुंह मोड़ लेते हैं और फिर कहते हैं पुलिस काम नहीं करती।

 अपने शहर को शानदार बनाने की मुहिम में शामिल हों, यहां करें क्लिक और रेट करें अपनी सिटी 

व्यक्तिगत स्तर पर यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम सब लोग अपने घर ही नहीं और आस-पास का भी ख्याल रखें। अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे, तो चीजें ज्यादा बेहतर होंगी। अक्सर देखने में आता है कि अगर कहीं झगड़ा होता है, तो लोग वीडियो बनाने लगते हैं, लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद नहीं करता है। सभ्य समाज के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर जरूरी है कि हम एक दूसरे की मदद करें और एक सुरक्षित समाज बनाएं।

हम सबको एक-दूसरे के साथ समान रूप से मानवीय व्यवहार करना होगा और तभी समाज में समानता कायम होगी। समाज का तानाबाना इससे ही बेहतर होगा और इसी से शहर की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

इस बारे में आप क्या सोचते हैं? मुझे बताएं:

https://twitter.com/sonusood
https://www.facebook.com/ActorSonuSood

 अपने शहर को शानदार बनाने की मुहिम में शामिल हों, यहां करें क्लिक और रेट करें अपनी सिटी 

chat bot
आपका साथी