तीन तलाक की 18 वर्षीय पीड़िता ने PM से की समान नागरिक संहिता की मांग

18 वर्ष की आयु में तीन तलाक का सामना करने वाली युवती ने पीएम से समान नागरिक संहिता लागू करने का अनुरोध किया है।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 10:49 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 03:48 PM (IST)
तीन तलाक की 18 वर्षीय पीड़िता ने PM से की समान नागरिक संहिता की मांग

पुणे। तीन तलाक के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली एक 18 वर्षीय मुस्लिम युवती ने पीएम मोदी से समान नागरिक संहिता को तत्काल लागू करने का आग्रह किया है। युवती ने अपने पत्र में लिखा है कि इस कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं की कई पीढ़िया 'तबाह' हो चुकी है।

अर्शिया की शादी 16 वर्ष की आयु में एक अमीर सब्जी कारोबारी मोहम्मद काजिम बगवान से हुई थी। शादी को हुए दो वर्ष भी नहीं हुए थे कि अर्शिया के पति ने उसे कागज पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक दे दिया। काजिम का कहना था कि उसके दिल में अर्शिया के लिए कोई जगह नहीं है। उसके बाद काजिम ने अर्शिया उसके 8 महीने के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।

पढ़ें- वेंकैया नायडू ने कहा, ट्रिपल तलाक को खत्म करने का सही समय आ गया

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बारामती की रहने वाली अर्शिया ने कहा, "मैं पीएम से अनुरोध करती हूं कि वो मेरी जैसी महिलाओं की मदद करें और इस तीन तलाक की प्रथा को खत्म करें जिसने अनगिनत महिलाओं की जिंदगी तबाह कर दी है।"

अर्शिया का कहना है कि उसे पति की तरफ से तीन तलाक के लिए नोटिस मिला था जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया। अर्शिया बताती हैं कि इस फैसले को मैंने कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। अर्शिया बताती हैं, "मुझसे यह वादा किया गया था कि शादी के बाद भी मेरी पढ़ाई जारी रहेगी लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। जब मेरी शादी हुई थी तब मैंने 11वीं की परीक्षा पास कर ली थी। अब मैं दुबारा पढ़ाई शुरू करना चाहती हूं और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं।"

पढ़ें- दारुलउलूम छात्र: समान नागरिक संहिता किसी कीमत पर कबूल नहीं

अर्शिया के पिता निशार बगवान कहते हैं, "सरकार को समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए अवश्य प्रयास करने चाहिए। किसी को भी मेरी बेटी की तरह परेशानी का सामना ना करना पड़े। मैं एक गरीब सब्जी विक्रेता हूं और यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी कि मैंने अपनी बेटी की पढ़ाई बंद कर उसकी शादी करवा दी।" एक दशक से महिलाओं के अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे मुस्लिम सत्यशोधक मंडल अर्शिया को मदद कर रहा है

chat bot
आपका साथी