गोवा : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, पर्रीकर के पास गृह और वित्त विभाग

गोवा में पर्रीकर सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। महत्वपूर्ण विभागों को सीएम ने अपने पास रखा है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 05:48 PM (IST)
गोवा : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, पर्रीकर के पास गृह और वित्त विभाग
गोवा : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, पर्रीकर के पास गृह और वित्त विभाग

पणजी(आइएएनएस) । गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने सोमवार को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। पर्रीकर ने अपने पास गृह और वित्त विभाग रखा है जबकि दूसरे मंत्रियों को एक एक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के दो मंत्रियों फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकाइकर को शहरी विकास और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई, विनोद पलेंसर और जयेश सलगांवकर को क्रमश: योजना, जल संसाधन और हाउसिंग बोर्ड विभाग दिया गया है। सरकार की अन्य सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर और मनोहर अझगांवकर को क्रमश: पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग सौंपे गए हैं।

सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों रोहन खुंटे और गोविंद गावड़े को क्रमश: राजस्व तथा कला एवं संस्कृति मंत्री नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पर्रीकर ने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देकर 14 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 

chat bot
आपका साथी