नाकेबंदी वाले बयान पर मणिपुर सीएम का हमला, कहा- PM से ऐसी उम्मीद ना थी

ओकराम इबोबी ने कहा कि वह इस बात की कभी उम्मीद नहीं कर सकते थे कि पीएम मोदी ऐसी बात कहेंगे

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 05:04 PM (IST)
नाकेबंदी वाले बयान पर मणिपुर सीएम का हमला, कहा- PM से ऐसी उम्मीद ना थी
नाकेबंदी वाले बयान पर मणिपुर सीएम का हमला, कहा- PM से ऐसी उम्मीद ना थी

इंफाल, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से वहां पर महीनों से जारी नाकेबंदी को लेकर दिए बयान को आड़े हाथों लेते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है। ओकराम इबोबी ने कहा कि वह इस बात की कभी उम्मीद नहीं कर सकते थे कि पीएम मोदी ऐसी बात कहेंगे कि अगर भारतीय जनता पार्टी मणिपुर में सत्ता में नहीं आती है तो यहां पर आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लगातार पिछले ढाई साल से लोगों को बरगला रही है। केन्द्रीय मंत्री 90 से भी ज्यादा बार यहां पर आए हैं लेकिन पता नहीं कि वह यहां पर क्यों आ रहे हैं। मणिपुर सीएम ने आगे कहा कि जब साल 2014 में एनडीए सत्ता में आया था उस वक्त यूपीए की औद्योगिक नीति के तहत नार्थ-ईस्ट को दी जानेवाली 30 प्रतिशत सब्सिडी को वापस ले लिया था।

गौरतलब है कि मणिपुर में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच मणिपुर में सियासी घमासान मचा हुआ है। पीएम मोदी ने शनिवार को इंफाल की अपनी चुनावी रैली के दौरान मणिपुर में 15 साल शासन करनेवाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह झूठ फैलाकर राज्य की एक जनजाति को दूसरी जनजाति से लड़ाने का काम करते रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए आम जनता को परेशान कर रहे हैं। बता दें कि कुछ माह पहले बनाए गए सात नए जिलों से नाराज राज्य के एक नगा संगठन ने पिछले 100 दिनों से राज्य की ओर आनेवाले एक प्रमुख हाइवे को बंद कर रखा है। जिसके कारण वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।
इस दुखती रग पर हाथ रखते हुए मोदी ने कहा कि यह कैसी सरकार है, जो राज्य के लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराने की अपनी जिम्मेदारी भी नहीं निभा पा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्लॉकेड न हटवा पाना राज्य सरकार की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने वायदा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद कोई ब्लॉकेड (सड़क जाम) नहीं रहने पाएगा।
 

chat bot
आपका साथी