चिट फंड घोटाला: ममता को घर के अंदर व बाहर से भी चुनौती

कोलकाता [जाब्यू]। चिट फंड घोटाले पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस मामले में उन्हें घर के अंदर के साथ ही बाहर भी चुनौती मिलने लगी है। ममता के भाई कार्तिक बनर्जी ने कहा है कि एक वर्ष पहले ही उन्होंने चिट फंड कंपनी सारधा समूह की गतिविधियों से पार्टी नेताओं को चेताया था, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।

By Edited By: Publish:Fri, 03 May 2013 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2013 09:21 PM (IST)
चिट फंड घोटाला: ममता को घर के अंदर व बाहर से भी चुनौती

कोलकाता [जाब्यू]। चिट फंड घोटाले पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस मामले में उन्हें घर के अंदर के साथ ही बाहर भी चुनौती मिलने लगी है। ममता के भाई कार्तिक बनर्जी ने कहा है कि एक वर्ष पहले ही उन्होंने चिट फंड कंपनी सारधा समूह की गतिविधियों से पार्टी नेताओं को चेताया था, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।

कार्तिक ने कहा है कि उनकी दीदी [ममता] ईमानदार हैं, लेकिन उनके इर्द-गिर्द रहने वाले नेता ठीक नहीं हैं। ऐसे नेताओं के कारण तृणमूल कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है। शुरुआती दौर में तृणमूल से अच्छे लोग जुड़े थे। अभी कुछ लोग नाजायज फायदा उठाने के लिए पार्टी से जुड़े हैं। माकपा व कांग्रेस सहित अब तृणमूल के सांसद सोमेन मित्रा व सांसद कबीर सुमन ने भी चिट फंड प्रकरण की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है।

पूर्व मंत्री व माकपा के वरिष्ठ नेता गौतम देव ने ममता के भतीजा अभिषेक बनर्जी पर चिट फंड कंपनी चलाने का आरोप लगाया है। देव ने कहा है कि अभिषेक की 300 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने वाली लिप्स एंड बाउंड राज्य की सबसे बड़ी चिट फंड कंपनी है। कंपनी में जो विवरण दिया गया है उसके मुताबिक वह 2009 में बनी, लेकिन सच्चाई यह है कि वह 2012 में पंजीकृत हुई। कंपनी का पता ममता के कालीघाट, कोलकाता स्थित निवास का है। मुख्यमंत्री खुद को ईमानदारी का प्रतीक बताती हैं। मुख्यमंत्री के परिवार के लोग क्या कर रहे हैं उनके बारे में जब उन्हें पता नहीं है तो वह और लोगों के बारे में कैसे जानकारी रखेंगी। माकपा के वरिष्ठ नेता मुहम्मद सलीम ने कहा है कि सारधा समूह के साथ जिस तरह तृणमूल नेताओं के संबंध उजागर हो रहे हैं उस पर पर्दा डालने के लिए मुख्यमंत्री अब सड़क पर उतर कर नाटक कर रही हैं। वह सीबीआइ जांच से डर रही हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी