सूखे को लेकर खड़गे का केंद्र पर निशाना, कहा- मदद नहीं कर रही है सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि केंद्र सरकार को सूखा प्रभावित राज्यों की तत्काल मदद करनी चाहिए।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sat, 09 Apr 2016 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 09 Apr 2016 01:59 PM (IST)
सूखे को लेकर खड़गे का केंद्र पर निशाना, कहा- मदद नहीं कर रही है सरकार

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूखे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं, भारत सरकार को उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।

पढ़ें- कर्नाटक में सूखे से हाहाकार, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग

येद्दयुरप्पा को भाजपा कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, " हमें इससे कोई मतलब नहीं है कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कौन बना, चाहे वो येद्दयुरप्पा हो या कोई और।" उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने सूखे को लेकर केंद्र से जो मागं की थी उसका आधा फंड भी राज्य को नहीं दिया गया है। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार को सूखा प्रभावित राज्यों की शीघ्र मदद करनी चाहिए।

पढ़ें- 130 वर्ष के इतिहास में पहली बार सूखा नासिक का पवित्र रामकुंड, लोग निराश

chat bot
आपका साथी