COVID-19: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राकांपा नेता छगन भुजबल हुए कोरोना पाजिटिव

COVID-19 महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक संकट छाया हुआ है। वहीं इन सबके बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राकांपा नेता छगन भुजबल कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। इस बात कि जानकारी दोनों नेताओं ने ट्वीट कर दी।

By Ashisha RajputEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 07:49 PM (IST)
COVID-19: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राकांपा नेता छगन भुजबल हुए कोरोना पाजिटिव
महाराष्ट्र में कोरोना संकट एक बार फिर तेजी से गहरा रहा है।

महाराष्ट्र, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना संकट एक बार फिर तेजी से गहरा रहा है। राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहा है। वहीं ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राकांपा नेता छगन भुजबल कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। दोनों नेताओं ने कोरोना सकारात्मक परिक्षण की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दी। वहीं दूसरी तरफ राज्य में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में आज 2,369 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। वहीं राज्य में कोविड-19 से 1,402 लोग ठीक हुए हैं और सक्रिय केसलोएड 25,570 पर पहुंच गया है।

 Maharashtra reports 2,369 fresh #COVID19 cases, 1,402 recoveries, & 5 deaths today; Active caseload at 25,570 pic.twitter.com/D7giQhFuNJ

— ANI (@ANI) June 27, 2022

अजीत पवार ने ट्वीट कर कहा-'मैंने कोरोना वायरस के लिए अपना परीक्षण किया जो सकारात्मक आया है। मैं अच्छा कर रहा हूं और डाक्टरों से परामर्श कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से, मैं जल्द ही कोरोना वायरस को हरा दूंगा और आपकी सेवा में फिर से काम शुरू करूंगा। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, उसे तुरंत परीक्षण करवाना चाहिए।'

महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, कोरोना वायरस महामारी की संभावित चौथी लहर का खतरा आए दिन बढ़ता जा रहा है। महाराष्‍ट्र में सोमवार को कोरोना के 5,218 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 2,479 नए केस अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले बुधवार को महाराष्‍ट्र में 3260 और मुंबई में 2,369 नए केस दर्ज किए गए। ये मामले बीते दिन तुलना में दुगने आए हैं।

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामलों (Covid 19 Cases in India) लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार को बड़ा इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 17,073 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 21 मरीजों की मौत भी हुई है।

chat bot
आपका साथी