महाराष्ट्र के जालना में भारी बारिश के बाद बही सड़क, देखें विडियो

महाराष्ट्र में बारिश ने विकराल दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के जालना में तेज बारिश के चलते पूरी की पूरी सड़क बह गई है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 07:18 AM (IST)
महाराष्ट्र के जालना में भारी बारिश के बाद बही सड़क, देखें विडियो
महाराष्ट्र के जालना में भारी बारिश के बाद बही सड़क, देखें विडियो

जलाना, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते महाराष्ट्र के जलाना में पूरी की पूरी सड़क बह गई। सड़क बहते देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। 

देखें वीडियो

#WATCH A road got washed away in Jalna, following heavy rain in the area. #Maharashtra pic.twitter.com/v1aPlhFkg5

— ANI (@ANI) June 30, 2019


बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। पुणे में दीवार ढहने की दर्दनाक घटना पर डीएम ने कहा था कि तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल से आए मजदूर थे।

मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश अगले चार दिनों तक जारी रहेगी। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है। सोमवार तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मुसलाधार बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार से शुरू मानसून की बारिश अब अफत बन गई है। झमाझम बारिश से लोगों को गरमी से राहत जरूर मिली, लेकिन इसकी वजह से जन जिवन काफी प्रभावित हुआ है। निचले इलाको में जल जमाव के कारण लोगों को परेशानि का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई घंटों में, मुंबई के सभी क्षेत्रों में लगभग 260 मिमी बारिश हुई है।

chat bot
आपका साथी