मप्र के बीस अफसर बनेंगे आइएएस

राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों को आइएएस अवार्ड दिए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दे दी है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Tue, 11 Aug 2015 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2015 08:25 PM (IST)
मप्र के बीस अफसर बनेंगे आइएएस

नई दुनिया ब्यूरो, भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों को आइएएस अवार्ड दिए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दे दी है।

संभावना जताई जा रही है कि कार्मिक विभाग उक्त प्रस्ताव को बुधवार को दिल्ली भेज देगा। राप्रसे अफसरों को आइएएस में पदोन्नत करने के लिए तीन वर्षो 2012, 2013 और 2014 की डीपीसी एक साथ की जाएगी। इसमें 20 अफसरों को आइएएस अफसर बनने का मौका मिलेगा। कार्मिक विभाग ने आइएएस अवार्ड के लिए वर्ष के हिसाब से अफसरों के जोन तैयार किए हैं।

chat bot
आपका साथी