मध्य प्रदेश: कुख्यात अपराधी बब्बू और छब्बू के बाद खजराना में एक और अपराधी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों नगर निगम लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है। कुख्यात अपराधी बब्बू और छब्बू के बाद अब खजराना में एक और अपराधी के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:17 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:17 AM (IST)
मध्य प्रदेश: कुख्यात अपराधी बब्बू और छब्बू के बाद खजराना में एक और अपराधी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
बब्बू और छब्बू के बाद खजराना में एक और अपराधी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश में कुख्यात अपराधी बब्बू और छब्बू के बाद एक और अपराधी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया है। अब इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत खजराना में एक अपराधी के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि इन दिनों इंदौर में नगर निगम लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है। इसके तहत पहले भी कई अपराधियों की अवैध संपत्ति पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर चला दिया गया है। 

बताते चले कि भू-माफिया सुल्तान उर्फ बब्बू और शाबिर उर्फ छब्बू के आलीशान बंगला इंदौर के खजराना इलाके में स्थित थे। यह दोनों बंगला आस-पास में थे। दोनों ही आलीशान बंगलों को नगर निगम द्वारा जमींदोज कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों बंगले नगर निगम से बिना नक्शा पास कराए बनवाए गए थे।

अपराधी बब्बू और छब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले पहले ही दर्ज हैं। दरअसल, दोनों बंगले नगर निगम से बगैर नक्शा पास कराए बनवाए गए थे। इसके अलावा बब्बू और छब्बू के खिलाफ पुलिस थानों में कई मामले पहले ही दर्ज हैं। दोनों अपराधियों ने ऑटो चालक से अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज इंदौर शहर के बड़े भू-माफिया बन चुके है। 

दोनों बदमाशों ने खजराना इलाके में एक साथ प्रॉपर्टी का काम करना शुरू किया था  और कुछ ही दिनों दोनों बदमाश कुछ ही सालों में इलाके के कुख्यात भू-माफिया बन गए थे। साल 2019 में भी बब्बू और छब्बू के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम ने एक्शन लिया था। उस समय भी प्रशासन ने खजराना इलाके की कादर कालोनी स्थित बब्बू के मकान को तोड़ दिया था। वहीं बब्बू और छब्बू के एक फार्म हाउस और दुकान को भी उसी समय तोड़ा गया था। 

chat bot
आपका साथी