मदरसों में धार्मिक प्रशिक्षण के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

पहले प्रत्येक मदरसे को 25000 रुपये मिलते जो अब बढ़ा कर 50000 कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के लिए एक ऑडिटेरियम बनाने की भी घोषणा कर दी।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Sep 2017 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Sep 2017 04:22 PM (IST)
मदरसों में धार्मिक प्रशिक्षण के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी- शिवराज सिंह चौहान
मदरसों में धार्मिक प्रशिक्षण के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मदरसों से आग्रह किया है कि मदरसों में छात्रों को धामर्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश में मदरसा बोर्ड के 20वें स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में हर एक मदरसे के विकास कोष को बढ़ाने की घोषणा की।

पहले प्रत्येक मदरसे को 25000 रुपये मिलते जो अब बढ़ा कर 50000 कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के लिए एक ऑडिटेरियम बनाने की भी घोषणा कर दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मदरसों में धार्मिक प्रशिक्षण के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी है। अगर बच्चों को स्किलफुल बनाना है तो इसके लिए मदसरों में आधुनिक शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। छात्र भगवान का उपहार है और इनको पढ़ाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री का बयान- मदरसों में रोज फहराया जाए तिरंगा, गाएं राष्ट्रगान

chat bot
आपका साथी