नोटबंदी के बाद महीने की पहली तारीख को बैंकों, एटीएम पर लंबी कतारें

नोटबंदी के बाद लोगों की पहली सैलरी आज बैंकों में आयी है जिसके बाद सुबह से ही एटीएम व बैंक में लंबी लाइनें लगी हैं।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 02:47 PM (IST)
नोटबंदी के बाद महीने की पहली तारीख को बैंकों, एटीएम पर लंबी कतारें

कोलकाता (आइएएनएस)। नोटबंदी के बाद पहली सैलरी गुरुवार को लोगों के अकाउंट में पहुंची है। जिसके बाद बैंकों व एटीएम पर लोगों की लंबी कतार लगी दिख रही है। युवा प्रोफेनल्स से लेकर पेंशन भोगी तक कतार में लगे हैं।

कोलकाता के आइटी हब में एटीएम आउटलेट के बाहर कतार में लगे एक आइटी पेशेवर ने कहा, ’हमारे बैंक अकाउंट भरे हैं पर जेबें खाली है। देखते हैं कहीं किस्मत काम कर जाए।‘ नोटबंदी के बाद 23वें दिन भी बैंकों और एटीएम में लोगों का निराश होना जारी है। शहर के कई एटीएम में ‘नो कैश’ का नोटिस लगा है जबकि जो काम कर रहे हैं उनमें से अधिकांश में से 2000 रुपये का नोट निकल रहा है।

शहरों के बैंकों के सामने लंबी कतारें लगी हैं क्योंकि अधिकांश लोग कैश की किल्लत से बचना चाहते हैं। सुबह 7.30 बजे से अपनी बारी के इंतजार में खड़े एक शख्स ने बताया,’एटीएम से पैसे निकालने की सीमा है। परिवार के खर्च के लिए मुझे अधिक पैसे की जरूरत है। इसलिए मैं बैंक से 24,000 रुपये निकालने की योजना बना रहा हूं।‘

नोटबंदी पर राज्यसभा में एक सुर में बोले विपक्षी सांसद, पीएम दें जवाब

तस्वीरों में देखें-नकदी पाने के बैंक और एटीएम पर लगीं कतारें

chat bot
आपका साथी