तेलंगाना में लॉकडाउन में मिली ढील, RTC बसों में छूट मिलने के साथ-साथ राज्य में खुलेंगी सभी दुकानें

तेलंगाना में लॉकडाउन में मिली ढील दी गई है। यहां मॉल को छोड़कर सभी दुकानें खोलने का फैसला किया गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:36 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:36 AM (IST)
तेलंगाना में लॉकडाउन में मिली ढील, RTC बसों में छूट मिलने के साथ-साथ राज्य में खुलेंगी सभी दुकानें
तेलंगाना में लॉकडाउन में मिली ढील, RTC बसों में छूट मिलने के साथ-साथ राज्य में खुलेंगी सभी दुकानें

हैदराबाद, पीटीआइ। तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने एलान किया है कि राज्य में लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। इसके तहत राज्य में सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को राज्य में खोलने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही हैदराबाद और राज्य सड़क में रात के प्रतिबंध को हटा दिया गया है। 

आरटीसी बसें अब चौबीसों घंटे राज्य भर में चलेंगी। हालांकि, हैदराबाद में शहर की सेवाएं कुछ और दिनों तक निलंबित रहेंगी।मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने COVID-19 स्थिति पर मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। इस दौरान लॉकडाउन का कार्यान्वयन के साथ-साथ कई विषय पर चर्चा की गई।

इनमें आसरा (सामाजिक सुरक्षा) का भुगतान शामिल है। बिना किसी बदलाव के पेंशन, 12 किलो चावल का प्रावधान लॉकडाउन के मद्देनजर जून में प्रति व्यक्ति गरीब और जनता के वेतन में कटौती के साथ जारीप्रतिनिधि, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गरीब राशन कार्डधारकों ,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।  
chat bot
आपका साथी