घाटी में दोबारा शुरू हुआ स्थानीय अखबारों का प्रकाशन

पांच दिनों बाद आज कश्‍मीर में स्‍थानीय अखबारों के दफ्तर में फिर से काम शुरू हुआ है। कल मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अखबार मालिकों से इसके लिए दुख व्‍यक्‍त करते हुए माफी मांगी थी।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 21 Jul 2016 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2016 02:00 PM (IST)
घाटी में दोबारा शुरू हुआ स्थानीय अखबारों का प्रकाशन

श्रीनगर (प्रेट्र)। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शहर के अखबार मालिकों व संपादकों से मिलने और मीडिया के सामने इनपर लगाए रोक पर दुख व्यक्त करने के बाद आज पांच दिनों बाद कश्मीर घाटी में स्थानीय अखबारों का प्रकाशन शुरू हो गया है।

अधिकांश स्थानीय अखबारों ने आज से प्रकाशन शुरू किया है और अखबार के वितरक व हॉकर वापिस अपने काम में लग गए। अखबार के एक वितरक ने कहा,’यह अच्छा है कि पब्लिकेशन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया। हम बिजनेस के विचार से खुश तो है हीं साथ ही इससे भी खुश है कि घाटी में फिर से स्थितियां रास्ते पर आ रही हैं।

शनिवार से ही घाटी में इंग्लिश, उर्दू या कश्मीरी भाषा के अखबारों की छपाई रुकी पड़ी थी। शुक्रवार रात को पुलिस ने अखबारों को जब्त करने के साथ ही प्रिंटिंग स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ही अखबारों को बंद करने का निर्णय लिया गया था।

एक पत्रकार ने इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन भी किया था जिनका कहना था कि यह प्रेस की आजादी का हनन है। कल मुख्यमंत्री द्वारा माफी मांगे जाने के बाद इन्होंने दोबारा काम शुरू करने का निर्णय लिया।

महबूबा ने कहा कि अखबारों पर रोक लगाने की सरकार की मंशा नहीं थी यह कम्युनिकेशन गैप की वजह से हुआ और इसके लिए उन्होंने क्षमा भी मांगी। मुख्यमंत्री ने संपादकों को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें अधिकतम छूट देकर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मीडिया की स्वतंत्रता के प्रति वफादार है।

नहीं निकला अखबार, सरकार से आश्वासन की मांग

एकजुट हुए अलगाववादी, नया हड़ताली कैलेंडर जारी, 25 तक बंद बढ़ाया

chat bot
आपका साथी