निःसंतान दंपत्तियों के लिए नई सुविधा, बच्चा पाने के लिए ले सकेंगे लोन

देश की कुछ निजी कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आई हैं और लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:39 PM (IST)
निःसंतान दंपत्तियों के लिए नई सुविधा, बच्चा पाने के लिए ले सकेंगे लोन
निःसंतान दंपत्तियों के लिए नई सुविधा, बच्चा पाने के लिए ले सकेंगे लोन

रायपुर [प्रशांत गुप्ता]। अब कृत्रिम गर्भाधान के लिए भी लोन लिया जा सकता है। देश की कुछ निजी कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आई हैं और लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। किस्त भी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डाल रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिनोम द फर्टिलिटी सेंटर में अब तक लोन के लिए तीन निसंतान दंपतियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इनका लोन भी पास हो गया है, जल्द ही इन विट्रो फर्टीलाइजेशन (आइवीएफ) की प्रक्रिया शुरू होगी। ये माता-पिता बन पाएंगे।

छत्तीसगढ़ में निसंतान दंपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि आइवीएफ सेंटर की संख्या अब 15 पार हो चुकी है। आइवीएफ में भी नई-नई तकनीक हैं, अब परिणाम भी 60 फीसद से अधिक हैं।

81 हजार है प्रोसिजरल फीस

आइवीएफ के पांच से सात प्रकार होते हैं। फीमेल डोनर, मेल डोनर या दोनों नहीं, तीसरा व्यक्ति भी डोनर हो सकता है। रायपुर में निजी फर्टिलिटी सेंटर में प्रोसिजरल फीस 81 हजार रुपये है, जिसमें डॉक्टर-कंस्लटेंटफीस समेत कई जांच का शुल्क शामिल है। सेरोलोजिकल टेस्ट की फीस अलग है। कुल 1.20 लाख से 1.40 लाख रुपये तक खर्च आता है। इसमें से 81 हजार रुपये का लोन लिया जा सकता है या फिर पूरे 1.20 लाख भी।

ऐसे अदा करना है लोन

81 हजार रुपये लोन को 12 माह यानी 12 से विभाजित करने पर 6750 रुपये मासिक किस्त बैठती है। इसमें चार माह की डाउन पैमेंट यानि 27 हजार रुपये जमा करना होता है, इसके बाद 6750 रुपये की मासिक किस्त।

बिल्कुल, एक अच्छी सुविधा

देखिए, आइवीएफ में खर्च करीब एक लाख रुपये आता है। अब हर दंपति के पास इतना पैसा नहीं होता, इसलिए कुछ कंपनियां लोन की सुविधा दे रही हैं। मुझसे भी संपर्क किया था, अभी इस पर विचार कर रहा हूं।

- डॉ. मनोज चेलानी, इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट एवं संचालक आयुष टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर

chat bot
आपका साथी