वोट न डालने वालों को मतदाता सूची से बाहर करें : आडवाणी

झाबुआ, प्रेट्र : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिन लोगों ने वोट नहीं डाला, उन्हें मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाए। शनिवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित ठंडला में आयोजित जनसभा में उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वोट न डालने वाले मतदाताओं का

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 03:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 04:10 AM (IST)
वोट न डालने वालों को मतदाता सूची से बाहर करें : आडवाणी

झाबुआ, प्रेट्र : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिन लोगों ने वोट नहीं डाला, उन्हें मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाए। शनिवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित ठंडला में आयोजित जनसभा में उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वोट न डालने वाले मतदाताओं को प्रतिबंधित किया जाए।

आडवाणी ने कहा कि कुछ देशों में मतदान न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है। हम देश में जुर्माना लगाने की बात नहीं करते लेकिन जो लोग चुनावी प्रक्रिया में भाग न लें। उन्हें अगले चुनाव में मतदाता सूची से बाहर कर देना चाहिए। इस बाबत आयोग को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव में वे अपने मतदान अधिकार को समझें और वोट अवश्य दें। रैली में उपस्थित मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से रतलाम-झाबुआ से भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह भूरिया को जिताने की अपील की।

पढ़ें : देश में भाजपा की एकतरफा लहर : आडवाणी

chat bot
आपका साथी