जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में जिंदा पकड़ा गया लश्‍कर का आतंकी अबु हैदर

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में अपने तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी को जिंदा धर दबोचा।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 04 Jan 2017 10:34 AM (IST) Updated:Wed, 04 Jan 2017 03:25 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में जिंदा पकड़ा गया लश्‍कर का आतंकी अबु हैदर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को कुपवाडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय आतंकी अबु हैदर को जिंदा दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, अबु हैदर कुपवाडा जिले के कंडी खास इलाके का रहने वाला है। यह इलाका बिल्कुल एलओसी के साथ सटा हुआ है।

पढ़ें- कश्मीर में लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी ढेर

हैदर को आज सुबह हंदवाडा फ्रूट मंडी की तरफ जाने वाले चौराहे पर एक विशेष सूचना के आधार पर पकडा गया है। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल, तीन मैगजीन, एक चाईनीज पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हथगोले, एक पाउच और एक पिटठु बैग भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह गत दिसंबर माह के दौरान सोपोर में मारे गए लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर अबु बकर का खास था और वह उस दिन मुठभेड में बच निकला था। हैदर के जिंदा पकडे जाने से सुरक्षा एजेंसियों को उत्तरी कश्मीर में लश्कर के लोकल आतंकियों के नेटवर्क और वित्तीय व्यवस्था के बारेमें अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें- जनरल रावत की पाक को चेतावनी, यदि आतंक को समर्थन जारी रहा तो करेंगे बल प्रयोग

chat bot
आपका साथी