मारा गया मोस्ट वांटेड लश्कर कमांडर अयूब ललहारी, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है, ललहारी मोस्ट वांटेड आतंकी था।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 07:36 PM (IST)
मारा गया मोस्ट वांटेड लश्कर कमांडर अयूब ललहारी, एनकाउंटर जारी
मारा गया मोस्ट वांटेड लश्कर कमांडर अयूब ललहारी, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर, एएनआइ। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने पुलवामा के काकपोरा इलाके के बांदेरपोरा में काफी देर चली मुठभेड़ में खूंखार लश्कर आतंकी अयूब ललहारी को ढेर कर दिया। ललहारी लश्कर का क्षेत्रीय कमांडर था।

इस एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी सफलता है, ललहारी मोस्ट वांटेड आतंकी था। सुरक्षाबलों ने एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन की भनक लगते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में ललहारी मारा गया।

He (Ayub Lelhari) was one of the most wanted terrorists. It's a great success for the forces: SP Vaid, DGP J&K pic.twitter.com/NMocQoEl5b

— ANI (@ANI) August 16, 2017

सुरक्षा बलों ने बाकी बचे आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गांव में आतंकियों की मौजूदगी की टिप मिलने के बाद 47 राष्ट्रीय राइफल्स के नेतृत्व में सेना और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।'

यह भी पढ़ेंः लद्दाख में भारत-चीन की सेना के बीच हुई पत्थरबाजी, जानें- क्या है उसकी मंशा

यह भी पढ़ेंः स्वाधीनता दिवस पर चर्चा में आईं ये महिला, जानिए- क्या है कारण

chat bot
आपका साथी