केजरीवाल ने लगाए इवीएम से गड़बड़ी के आरोप

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग मशीनों(इवीएम) से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। मामला दिल्‍ली कैंट का है, जहां मशीनों में कोई भी बटन दबाने पर लाइट भाजपा के आगे ही जल रही थी। दिल्‍ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुना हैं और सर्वे बता रहे

By T empEdited By: Publish:Tue, 03 Feb 2015 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 03 Feb 2015 11:36 AM (IST)
केजरीवाल ने लगाए इवीएम से गड़बड़ी के आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग मशीनों(इवीएम) से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। मामला दिल्ली कैंट का है, जहां मशीनों में कोई भी बटन दबाने पर लाइट भाजपा के आगे ही जल रही थी। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और सर्वे बता रहे हैं कि इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच होगा।

इसे भी पढ़ें:भाजपा आज जारी करेगी अपना विजन डाक्यूमेंट

केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर बताया, ''इवीएम से बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की जा रही है। सोमवार को दिल्ली कैंट में चार वोटिंग मशीनों की जांच के दौरान पाया गया कि इनमें किसी भी बटन को दबाने पर लाइट सिर्फ भाजपा के सामने ही जल रही थी।'' बता दें कि दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुना हैं, जिनके लिए तैयारी की जा रही है। चुनाव के परिणाम 10 फरवरी को घोषित होंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: चुनावी दंगल में सियासी मर्यादा का चीरहरण

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी से जब इवीएम की गड़बड़ी पर केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ''क्या उन्हें( अरविंद केजरवाल) डर लग रहा है कि वह चुनाव से पहले ही हार चुके हैं।''

chat bot
आपका साथी