कोच्चि में एक प्राइवेट टैक्सी कंपनी ने कैब में स्थापित किया 'Transparent Partitions', संक्रमण से होगा बचाव

सभी कैब में ड्राइवरों और यात्रियों के लिए पारदर्शी विभाजन (transparent partitions) स्थापित किया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 01:51 PM (IST)
कोच्चि में एक प्राइवेट टैक्सी कंपनी ने कैब में स्थापित किया 'Transparent Partitions', संक्रमण से होगा बचाव
कोच्चि में एक प्राइवेट टैक्सी कंपनी ने कैब में स्थापित किया 'Transparent Partitions', संक्रमण से होगा बचाव

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। देशभर में कोरोना वायरस का खतरा बरकार है। इसको देखते हुए कोच्चि में एक प्राइवेट टैक्सी कंपनी ने अपनी सभी कैब में ड्राइवरों और यात्रियों के लिए पारदर्शी विभाजन (transparent partitions) स्थापित किया है। जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव दिया था। बता दें कि यह सभी टैक्सियां वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन सेतु के जरिये भारत में लाए जा रहे भारतीय को फ्लाइट से वापस लाने के दौरान लगाई गई हैं। 

बता दें कि समूचे भारत में तीसरे चरण का कोरोना वायरस लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते देश-विदेश में भारतीय फंस हुए हैं। देश के लोगों उनके निवास तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई गई है तो विदेश से भारतीय को भारत लाने के लिए वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन सेतु के जरिये स्पेशल फ्लाइट्स से भारत लाया जा रहा है। 

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले केरल में भी कोरोना के तीन मामले सामने आए थे हालांकि कर्नाटक से पहली मौत हुई थी। वर्तमान में कोरोना की मार पूरा देश झेल रहा है। भारत में अबतक 2100 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है वहीं संक्रमिंतों का आंकड़ा 63 हजार के पार पुहंच गया है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस वायरस से निपटान के लिए सभी देश अपने स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं। 

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐेस में दुनिया के कम से कम 200 से ज्यादा देश इस वायरस से प्रभावित है। इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। इसके बाद इटली और स्पेन इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। फिलहाल सभी देश इस वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक इससे निपटने लिए कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। 

chat bot
आपका साथी