जानिए, एडमिरल सुनील लांबा के बारे में कुछ खास बातें

एडमिरल सुनील लांबा ने आज भारतीय नौसेना के प्रमुख का पदभार संभाला। पेश से उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Tue, 31 May 2016 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 03:05 PM (IST)
जानिए, एडमिरल सुनील लांबा के बारे में कुछ खास बातें

नई दिल्ली। एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को दिल्ली में नौसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया. उन्होंने आरके धवन की जगह ली है । आर के धोवन के कार्यकाल का आज आखिरी दिन था। आप को बताते हैं नए नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के बारे में खास बातें।

एडमिरल सुनील लांबा बने नौसेना प्रमुख

- 17 जुलाई 1957 को पलवल(हरियाणा) के गांव अमरपुर में लांबा का जन्म हुआ था।

-1 जनवरी 1978 को लांबा ने नौसेना ज्वॉइन की।

- लांबा की पत्नी का नाम रीना है. इनके एक बेटा और दो बेटियां हैं।

- सुनील लांबा नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

- लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई पदकों से सम्मानित हो चुके हैं।

- लांबा चार जंगी जहाज आईएनएस काकीनाडा, आईएनएस हिमगिरि, आईएनएस रणविजय और आईएनएस मुंबई की कमान संभाल चुके हैं।

- लांबा ने आईएनएस सिंधुदुर्ग और आईएनएस दुनागिरी में बतौर नेवीगेटिंग ऑफिसर सेवाएं दीं।

-नौसेना चीफ बनने के पहले लांबा पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे।

- गांव वालों के मुताबिक सुनील लांबा बेहद ही सरल स्वभाव और मिलनसार हैं। गांव उनका अक्सर आना जाना होता था। लेकिन कभी भी ये अहसास नहीं हुआ कि वो भारतीय नौसेना में शीर्ष पद पर तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी