माहौल नहीं सुधरा तो जुलाई में देश छोड़ देगा बाग का खत्री परिवार

धार में अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। माहौल नहीं सुधरा तो बाग प्रिंट को विश्व में प्रसिद्धि दिलाने वाला खत्री परिवार जुलाई में देश छोड़कर अमेरिका में बस जाएगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 10:02 PM (IST)
माहौल नहीं सुधरा तो जुलाई में देश छोड़ देगा बाग का खत्री परिवार

नई दुनिया, इंदौर। धार में अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। माहौल नहीं सुधरा तो बाग प्रिंट को विश्व में प्रसिद्धि दिलाने वाला खत्री परिवार जुलाई में देश छोड़कर अमेरिका में बस जाएगा।

यह परिवार 8 नेशनल और 7 यूनेस्को अवॉर्ड जीत चुका है। धार एसपी भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। धार के बाग में जनवरी के पहले माह में हुए हंगामे को लेकर हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में ये मुद्दे उठाए गए हैं।

याचिकाकर्ता डॉ. तपन भट्टाचार्य की ओर से वकील आनंद मोहन माथुर ने यह याचिका दायर की है। सोमवार को न्यायमूर्ति पीके जायसवाल और न्यायमूर्ति जेके जैन की डबल बेंच में इस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की बहस सुनने के बाद शासन से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

chat bot
आपका साथी