20 लाख का इनामी नक्सली गुडसा उसेंडी ने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद। नक्सलियों के खिलाफ आंध्र पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल लीडर और छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में माओवादियों के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी उर्फ जीवीके प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसेंडी के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम था। गौरतलब है कि गुडसा उसेंडी दंडकारण्य स्पेशल जोन कमे

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jan 2014 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 04:01 PM (IST)
20 लाख का इनामी नक्सली गुडसा उसेंडी ने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद। नक्सलियों के खिलाफ आंध्र पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल लीडर और छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में माओवादियों के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी उर्फ जीवीके प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसेंडी के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम था।

गौरतलब है कि गुडसा उसेंडी दंडकारण्य स्पेशल जोन कमेटी का उच्चस्तरीय सदस्य और प्रवक्ता था। उसेंडी के आत्मसमर्पण की जानकारी आंध्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है।

उसेंडी पिछले 25 वषरे से नक्सली गतिविधियों में लिप्त था और कई नक्सली अभियानों का नेतृत्व भी किया था।

पढ़ें: एसटीएफ ने पकड़ा नक्सलियों का जोनल कमांडर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी