केरल में कैदियों को रोजगार देने की नई पहल, जानें राज्य सरकार द्वारा लिया गया फैसला

केरल में कैदियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की गई है। अब इस राज्य में पेट्रोल पंप पर जेल के कैदी कर्मचारी के जैसे काम कर पाएंगे और अपने घर सैलरी भेजने में सक्षम होंगे।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:59 AM (IST)
केरल में कैदियों को रोजगार देने की नई पहल, जानें राज्य सरकार द्वारा लिया गया फैसला
केरल में कैदियों को रोजगार देने की नई पहल, जानें राज्य सरकार द्वारा लिया गया फैसला

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल में कैदियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की गई है। अब इस राज्य में पेट्रोल पंप पर जेल के कैदी कर्मचारी के जैसे काम कर पाएंगे और अपने घर सैलरी भेजने में सक्षम होंगे। दरअसल, केरल सरकार ने इंडियन ऑयल कॉपरेशन के साथ मिलकर जेल परिसर से पेट्रोल पंपों को शुरू किया है। इसके तहत यह फैसला किया है। 

कैदियों को रोजगार देने की पहल

न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंपों में जेल के कैदियों को रोजगार देने की पहल की गई है। क्योंकि केरल में कई परियोजनाएं हैं, जिनमें कैदियों का एक हिस्सा है और उन्हें रोजगार दिया जा रहा है।

प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 15 जेल कैदियों को मिलेगा रोजगार

ऋषिराज ने बताया कि कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 15 जेल कैदियों को रोजगार दिया जाएगा। तिरुवनंतपुरम, वियूर और चेमनी जेलों के आउटलेट गुरुवार से काम करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे कई लोगों ने कहा कि इस कदम से कैदी भागने की कोशिश करेंगे? ऐसे में उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव है कि वे ऐसा नहीं करेंगे। जेल के ये कैदी राज्य में पांच कैफेटेरिया में काम करेंगे और अपने द्वारा तैयार भोजन बेच रहे हैं। हम उन्हें उनके काम के लिए प्रति दिन 220 रुपये का भुगतान करते हैं और कोरोना काल में जेल के कैदी इसे सफलतापूर्वक चला रहे हैं उन्हें रोजगार मिल रहा है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर किया जा रहा कार्य

ऋषिराज ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जेल परिसर में चार पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए लगभग 9.5 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। पेट्रोलियम आउटलेट स्थापित करने के लिए जेल की ओर से शेयर 30 लाख रुपये बताए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी