केरल में सामने आए कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले एक लाख 18 से ज्यादा

केरल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12 हजार 288 नए मामले सामने आए और 141 लोगों की मौत हो गई। इस के साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 47 लाख 63 हजार 722 मामले सामने आ गए हैं। मरने वालों की संख्या 25 हजार 952 हो गई।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:28 PM (IST)
केरल में सामने आए कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले एक लाख 18 से ज्यादा
केरल में सामने आए कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस।

तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12 हजार 288 नए मामले सामने आए और 141 लोगों की मौत हो गई। इस के साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 47 लाख 63 हजार 722 मामले सामने आ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 25 हजार 952 हो गई है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को बीमारी से उबरने वालों की संख्या 15 हजार 808 रही। इससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 46 लाख 18 हजार 408 हो गई है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले एक लाख 18 हजार 744 हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 99 हजार 312 नमूनों का परीक्षण किया गया। 14 जिलों में एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 1,839 मामले सामने आ गए हैं। इसके अलावा त्रिशूर में 1,698, तिरुवनंतपुरम में 1,435 और कोझीकोड में 1,033 मामले सामने आए हैं। अगस्त में ओणम त्योहार के बाद 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राज्य में दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।

बीते 24 घंटे के दौरान 69 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए थे। राज्य के बाहर से आए 51 लोग संक्रमित पाए गए। 11 हजार 674 लोग कांट्रेक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए। 494 लोग कैसे संक्रमित हुए इसकी जानकारी सामने नहीं आई। वर्तमान में विभिन्न जिलों में तीन लाख 77 हजार 128 लोग निगरानी में हैं। इनमें से तीन लाख 62 हजार 444 मामले होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं  और 14 हजार 684 मामले अस्पताल में है।

देश में 204 दिन बाद पहली बार सक्रिय मामले सबसे कम दो लाख 44 हजार 198 दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 13 दिन से नए संक्रमितों की संख्या 30 हजार से कम रही। इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,38,94,312 हो गई है। वहीं इस दौरान 318 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 4,49,856 हो गई।

chat bot
आपका साथी