केजरीवाल मेरे बॉस नहीं: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी [आप] के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का कहना है कि अरविंद केजरीवाल उनके बॉस नहीं हैं। उनका कहना है कि वह अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जिस दिन उन्हें महसूस होगा कि आप में 'बॉस' कल्चर हावी हो रहा है, उस दिन पार्टी छोड़ने वाले वह पहले शख्स होंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 08:12 AM (IST)
केजरीवाल मेरे बॉस नहीं: कुमार विश्वास

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी [आप] के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का कहना है कि अरविंद केजरीवाल उनके बॉस नहीं हैं। उनका कहना है कि वह अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जिस दिन उन्हें महसूस होगा कि आप में 'बॉस' कल्चर हावी हो रहा है, उस दिन पार्टी छोड़ने वाले वह पहले शख्स होंगे।

विश्वास का कहना है कि आम आदमी पार्टी एक आंदोलन है। पार्टी से जुड़ाव इसलिए है कि लड़ाई आम आदमी के लिए लड़ी जा रही है। वह बिग बॉस में रहें या बाहर, आम आदमी के हक में बात करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि वह पार्टी से जुड़े हैं। इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं, लेकिन वह हमारे बॉस नहीं हैं। अपने निजी फैसलों की जिम्मेदारी हमारी है। पार्टी में बॉस कल्चर नहीं है।

उधर, कलर्स चैनल के रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर पिछले कुछ दिनों से हो रही चर्चा पर विराम लगाते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि शो निर्माता कंपनी के सीइओ को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें हमने कहा है कि शो से मिलने वाली सारी राशि वह शहीद विधवा कल्याण कोष में दान देना चाहते हैं। शर्त यही है कि बिग बॉस की तरफ से इसमें इतनी राशि डाल दी जाए कि यह 21 करोड़ रुपये हो जाए। शर्त पूरी होने पर वह बिग बॉस के घर में कैद होने को तैयार हैं। प्रस्ताव पर चैनल के जवाब के बारे में विश्वास ने बताया कि मंगलवार को ही उन्होंने चैनल को प्रस्ताव भेजा है। अभी कलर्स चैनल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

कांग्रेस से पैसा लेना, बटन हमारे खाने पर ही दबाना

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

chat bot
आपका साथी