जयपुर की जेल से रिहा होगा कश्मीरी युवक, आतंकी गतिविधियों का था आरोप

संदिग्ध आतंकी वारदातों के आरोप में पिछले छह महीने से जयपुर जेल में बंद एक कश्मीरी युवक जल्द ही रिहा हो सकता है। जांच के बाद एनआइए को पता चला कि युवक पर लगे आतंकी आरोप गलत हैं।

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 16 May 2016 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 16 May 2016 09:53 AM (IST)
जयपुर की जेल से रिहा होगा कश्मीरी युवक, आतंकी गतिविधियों का था आरोप

नई दिल्ली। पिछले छह महीने से जयपुर की जेल में बंद कश्मीरी युवक जल्द ही रिहा हो सकता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआइए) इस पर लगे सभी आरोपों को खत्म कर इसे रिहा कर सकती है। कश्मीरी युवक पर संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगा था।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक का नाम सईद आबिद जलाली है। जलाली को जयपुर पुलिस ने एक व्यवसायी की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। बाद आबिद को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बता एनआइए के हवाले कर दिया गया। एनआइए अधिकारी के मुताबिक, जलाली घाटी में ज्वेलरी का व्यवसाय करता था और शिकायकर्ता सत्य प्रकाश आर्या के साथ भी उसके व्यापारिक संबंध थे।

ये भी पढ़ेंः 'हिंदू आतंक' के मुद्दे पर अब कांग्रेस को घेरेेगी भाजपा

जांच अधिकारी के मुताबिक, आर्या एक व्यापारिक विवाद को लेकर पहले कोर्ट गया था। कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस ने जलाली के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक जलाली ने 2013 में जयपुर के व्यापारी से 2 लाख 60 हजार रुपये के जेवर लिये थे। लेकिन उसने आर्या को न तो जेवर के पैसे दिये और न ही उसे वापस किया।

ये भी पढ़ेंः NIA का खुलासा, मोदी सरकार और संघ के खिलाफ दाऊद ने रची थी साजिश

एनआइए की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो देश के अलग-अलग हिस्सों के व्यापारियों से जेवर उधार लाता है। जांच के दौरान एनआइए को भी पता चला कि जलाली का आर्या के साथ व्यापारिक संबंध है और उस पर गलत आरो लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः देश-दुनिया की सभी खबरों के लिए यहांं क्लिक करें

chat bot
आपका साथी