कान्हा नेशनल पार्क: बाघिन ने किया बारहसिंघा का शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक बाघ की तलाश कर रहे थे। उसी समय बाघिन नीलम दौड़ते हुए दिखी। वह बारहसिंघा के शिकार के लिए भाग रही थी। ऊंचे-ऊंचे घास के मैदान में काफी दूर से ही बाघिन को दौड़कर बारहसिंघा का शिकार करते हुए देखा गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 10:59 PM (IST)
कान्हा नेशनल पार्क: बाघिन ने किया बारहसिंघा का शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद
बारहसिंघा के शिकार को पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद ।

मंडला, राज्य ब्यूरो। मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में शनिवार को सुबह जिप्सी में सवार होकर पर्यटक बाघ की तलाश कर रहे थे। उसी समय बाघिन नीलम दौड़ते हुए दिखी। वह बारहसिंघा के शिकार के लिए भाग रही थी। ऊंचे-ऊंचे घास के मैदान में काफी दूर से ही बाघिन को दौड़कर बारहसिंघा का शिकार करते हुए देखा गया। उसके बाद बाघिन उसे खींचकर अंदर जंगल की ओर ले गई।

बारहसिंघा के शिकार को पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद 

यह दृश्य तीन जिप्सी में सवार पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बन गया। इसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। कान्हा पार्क में इन दिनों सैलानियों की संख्या बढ़ी है। त्योहार के बाद से पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है।

कान्हा नेशनल पार्क में बाघ को दीदार करते पर्यटक

पर्यटक बाघ के दीदार भी कर रहे हैं। कान्हा में घने जंगल के बीच वन्यप्राणियों को विचरण करते देख पर्यटक काफी आनंदित होते हैं। पार्क में बाघ के अलावा हिरण, बारहसिंघा, सियार, बायसन सहित अनेक वन्यप्राणी देखने को मिल रहे हैं।

नीलम और नैना बाघिन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

इस समय कई बाघिन अपने शावकों के साथ पर्यटकों को देखने मिल रही हैं। इनमें नीलम और नैना बाघिन प्रमुख हैं। यह बाघिन इन दिनों पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हैं।

chat bot
आपका साथी