राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कमल किशोर समेत 4 की होगी नियुक्ति

सरकार ने कृष्णा वास्ता राजेंद्र सिंह और सैय्यद अता हसनैन की NDMA के सदस्य के रूप में नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 11:15 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 03:56 PM (IST)
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कमल किशोर समेत 4 की होगी नियुक्ति
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कमल किशोर समेत 4 की होगी नियुक्ति

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्र सरकार ने कमल किशोर की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority- NDMA) के सदस्य के रूप में नियुक्ति को अनुमति दे दी है। उनकी नियुक्ति अगले पांच सालों के लिए की जाएगी। वहीं सरकार ने कृष्णा वास्ता, राजेंद्र सिंह और सैय्यद अता हसनैन की NDMA के सदस्य के रूप में नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।

ये नियुक्तियां पांच सालों के लिए की जा रही हैं। इन सभी में कमल किशोर की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में नई नियुक्ति है, जो 16 फरवरी से अपना कार्यभाल संभाल लेंगे। वहीं अन्य सदस्य जब से पदभार संभालेंगे उस तिथि से पांच साल तक उनका कार्यकाल रहेगा। यहां आपको यह भी बता दें कि कमल किशोर के अलावा बाकी अधिकारी पहले से ही अन्य विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी