जम्मू-कश्मीर बोर्डः 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम आज शाम को घोषित हो गया है। इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 09:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर बोर्डः 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

राज्य ब्यूरो, जम्मू । जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम आज शाम को घोषित हो गया है। इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट तीनों स्ट्रीमों में लड़कियां, लड़कों से आगे हैं। इस साल घोषित 12वीं के परिणाम में 49 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे।

साइंस स्ट्रीम में सेंट जेवियर कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरनई जम्मू की मुस्कान भान और ब्रह्मऋषि बावरा शांति विद्यापीठ ऊधमपुर की विजय लक्ष्मी ने पहली पोजीशन पर कब्जा जमाया। इन दोनों छात्राओं ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।

रिजल्ट से संबंधित सभी अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें

आर्टस में शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल जीवन नगर जम्मू की चेतना ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर पहली पोजीशन हासिल की। कामर्स में शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल जीवन नगर जम्मू की पलक गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर पहली पोजीशन हासिल की। होम साइंस में मुबारक मंडी हायर सेकेंडरी स्कूल जम्मू की इकरा बानो ने 72.6 प्रतिशत अंक लेकर पहली पोजीशन हासिल की।

chat bot
आपका साथी