सरकार ने उठाया बड़ा कदम, वाट्स एप पर सेना प्रमुख से दर्द बयान करेंगे जवान

सेना ने यह कदम कई सैन्य जवानों के अपनी समस्याओं से जुड़े कई वीडिया ऑनलाइन जारी किए जाने के बाद यह फैसला लिया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2017 06:06 AM (IST)
सरकार ने उठाया बड़ा कदम, वाट्स एप पर सेना प्रमुख से दर्द बयान करेंगे जवान
सरकार ने उठाया बड़ा कदम, वाट्स एप पर सेना प्रमुख से दर्द बयान करेंगे जवान

नई दिल्ली, प्रेट्र : सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से अब भारतीय जवान सीधे संपर्क साध सकेंगे। उनकी समस्याएं सोशल मीडिया के जरिए सीधे सेना प्रमुख के सामने रखने के लिए भारतीय सेना ने वाट्स एप का एक नंबर स्थापित किया है।

सेना ने यह कदम कई सैन्य जवानों के अपनी समस्याओं से जुड़े कई वीडिया ऑनलाइन जारी किए जाने के बाद यह फैसला लिया है। वाट्स एप नंबर 91-9643300008 के जरिए अब सैन्य अफसर व जवान सीधे सेना प्रमुख से संपर्क साध उनसे अपनी शिकायतें कर सकेंगे।

मोबाइल एप के जरिए जवानों की शिकायत सुनेगी सरकार लेकिन स्मार्ट फोन पर बैन

अधिकारियों ने बताया कि सेना में समस्याओं के निवारण के लिए प्रणालियां मौजूद हैं। लेकिन अगर किसी जवान को हरेक मंच पर निराशा हाथ लगी हो तो वह सेना प्रमुख से उपरोक्त नंबर पर संपर्क कर सकता है। हालांकि सेना में कई लोग इस कदम से असहमत हैं। उनका कहना है कि चूंकि यह आम वाट्स एप नंबर है इसलिए इस पर अनचाहे संदेश आने का भी खतरा है। ऐसे संदेशों को रोकना भी तब असंभव होगा।

LoC पर BSF केे खाने की क्वालिटी पर केंद्र को दिल्ली हाइकोर्ट ने भेजा नोटिस

chat bot
आपका साथी