जयशंकर कोरोना महामारी के दौर में बहरीन, यूएई और सेशेल्स की यात्रा पर आज होंगे रवाना

विदेश मंत्री जयशंकर बहरीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। बहरीन में 350000 से ज्यादा भारतीय रहते हैं। दोनों देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:26 AM (IST)
जयशंकर कोरोना महामारी के दौर में बहरीन, यूएई और सेशेल्स की यात्रा पर आज होंगे रवाना
विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रवाना होंगे।

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सेशेल्स की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। कोरोना वायरस महामारी के दौर में होने वाली इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर सबसे पहले जाएंगे बहरीन

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि जयशंकर सबसे पहले बहरीन जाएंगे। इसके बाद उनका गंतव्य संयुक्त अरब अमीरात होगा। यात्रा के अंतिम चरण में विदेश मंत्री सेशेल्स जाएंगे।

बहरीन यात्रा के दौरान जयशंकर प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा के निधन पर करेंगे शोक प्रकट

24-25 नवंबर को बहरीन यात्रा के दौरान जयशंकर भारत सरकार और देश की जनता की ओर से वहां के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर शोक प्रकट करेंगे। अल खलीफा का निधन पिछले 11 नवंबर को हो गया था।

विदेश मंत्री बहरीन के नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री बहरीन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। बहरीन में 3,50,000 से ज्यादा भारतीय रहते हैं। दोनों देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी