जयराम रमेश का वेंकैया नायडू से अनुरोध, मई-जून में बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने वेंकैया नायडू की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने संसद में गतिरोध की जिम्मेदारी किसी एक पर डालने की बजाय इसे सामूहिक असफलता करार दिया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 07:28 PM (IST)
जयराम रमेश का वेंकैया नायडू से अनुरोध, मई-जून में बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र
जयराम रमेश का वेंकैया नायडू से अनुरोध, मई-जून में बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

नई दिल्ली, पीटीआइ। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर मई-जून में संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार को मनाने का अनुरोध किया है, ताकि अहम विधेयकों को पारित कराया जा सके और राष्ट्रीय महत्व के मसलों पर चर्चा हो सके। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह यह पत्र व्यक्तिगत हैसियत से लिख रहे हैं।

जयराम रमेश ने इस पत्र में कहा है कि संसद के विशेष सत्र के आयोजन से अलग ही संदेश जाएगा और बजट सत्र के बिना किसी कामकाज के खत्म हो जाने के कारण संसद की खोई प्रतिष्ठा को हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्यसभा सभापति सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे ताकि बजट सत्र जैसी ऐसी स्थिति दोबारा न आए।

राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने वेंकैया नायडू की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने संसद में गतिरोध की जिम्मेदारी किसी एक पर डालने की बजाय इसे सामूहिक असफलता करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ गंभीर और अर्थपूर्ण संवाद की जिम्मेदारी सरकार की होती है। पिछले कुछ हफ्तों में इसका पूरी तरह अभाव रहा, बल्कि इसका अभाव पिछले पूरे चार साल से दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी