जगतगुरू कृपालु जी महाराज पंचतत्व में विलीन

जगतगुरू कृपालु जी महाराज सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। हजारों सत्संगियों की मौजूदगी में मनगढ़ धाम स्थित भक्ति मंदिर के ठीक सामने उनको उनके पौत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Nov 2013 02:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2013 02:34 PM (IST)
जगतगुरू कृपालु जी महाराज पंचतत्व में विलीन

कुंडा, प्रतापगढ़। जगतगुरू कृपालु जी महाराज सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। हजारों सत्संगियों की मौजूदगी में मनगढ़ धाम स्थित भक्ति मंदिर के ठीक सामने उनको उनके पौत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

पढ़ें: कृपालु महाराज का देहावसान

जगतगुरू का 15 नवंबर को इलाज के दौरान गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। शुक्रवार की देर शाम उनका शव मनगढ़ लाया गया था। यहां पर तीन दिन तक उनका पार्थिव शरीर भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए भक्तिधाम के सत्संग हाल में रखा गया था। सोमवार को सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। यह मनगढ़ गांव से घूमती हुई भक्तिधाम मुख्यमंदिर के समक्ष पहुंची, जहां पर पूर्वान्ह 10.30 बजे जगतगुरू के पौत्र रामानंद त्रिपाठी ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद उनके हजारों भक्त बिलखते रहे। उनकी तीनों बेटियां विशाखा त्रिपाठी, कृष्णा और श्याम दोनों बेटे धनश्याम और बालकृष्ण समेत परिवार के सदस्य व राजनेताओं ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर जगतगुरू को अंतिम प्रमाण किया।

इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार, सहित तमाम लोग उसमें मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी