समर्थकों की हत्याओं की सीबीआइ जांच के लिए राजभवन पहुंचे जगन

आंध्र प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं की सीबीआइ जांच के लिए वाइएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाइएस जगनमोहन रेड्डी सोमवार को राजभवन पहुंच गए। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात के दौरान जगनमोहन ने पार्टी कार्यकताओं की हत्याओं को 'राजनीतिक हत्याएं' करार देकर इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग की।

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 04 May 2015 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 06:47 PM (IST)
समर्थकों की हत्याओं की सीबीआइ जांच के लिए राजभवन पहुंचे जगन

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं की सीबीआइ जांच के लिए वाइएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाइएस जगनमोहन रेड्डी सोमवार को राजभवन पहुंच गए। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात के दौरान जगनमोहन ने पार्टी कार्यकताओं की हत्याओं को 'राजनीतिक हत्याएं' करार देकर इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग की।

राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में जगनमोहन ने कहा कि गत 29 अप्रैल को अनंतपुर जिला में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बीपी रेड्डी की सरकारी कार्यालय में हत्या कर दी गई थी। इससे पहले 31 मार्च को अन्य पार्टी कार्यकर्ता विजयभास्कर रेड्डी की इसी जिले में हत्या हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वाइएसआर कांग्रेस नेताओं को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पुलिस प्रमुख जेवी रामुदु का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जुलाई में रामुदु के कार्यभार संभालने के बाद से अनंतपुर में आठ वाइएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। जगन ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार वाइएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या करा कर राज्य में विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः कथित अवैध संबंध पर कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस

ये भी पढ़ेंः कुमार विश्वास ने कहा, 'मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप तथ्यहीन'

chat bot
आपका साथी